SSC GD 2021 Complete Syllabus & Rejection Slip
SSC GD 2021 की भर्ती को देखना चाहते हैं तो आपको Form Online करते वक्त कुछ सावधानियां रखनी पड़ेगी और आपको SSC GD 2021 Complete Syllabus को जानना पड़ेगा वरना आपकी एक गलती के कारण आपको कभी भी SSC GD 2021 की इस भर्ती से बाहर निकाला जा सकता है चाहे आपका फिजिकल कंप्लीट हो गया हो या फिर Medical कंप्लीट हो गया ,Joining के टाइम भी आपको कई तरह की परेशानियां आ सकती है या फिर निकाला जा सकता है अगर आपने ऐसी कोई गलती की जो कि इस आर्टिकल में बताया जाएगा |

SSC Constable GD Recruitment 2021 | New 84000 Vacancies 2021
आपको इस आर्टिकल के माध्यम से वह सब कुछ बताया जाएगा जिसके कारण पिछले वर्ष बहुत से SSC GD Candidates को SSC GD की भर्ती से वंचित कर दिया था या फिर उनका Medical होने के बाद भी उन्हें इस भर्ती से बाहर निकाल दिया गया उन्हें Rejection Slip दे दी गई |
बहुत से कैंडीडेट्स की यह गलती थी कि उन्होंने एसएससी जीडी के सिलेबस को सही नहीं पढ़ा था या फिर से कैंडिडेट को एसएससी जीडी का सिलेबस समझ में नहीं आया था या फिर क्या क्या गलती होने पर आपको भर्ती से वंचित किया जा सकता है वह सब कुछ इस आर्टिकल के माध्यम से आप को सरल भाषा में समझाया जाएगा |
इस देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए बहुत से बेरोजगार युवा SSC GD 2021 की भर्ती देखना चाहते हैं या फिर जो बेरोजगार युवा इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वह इस SSC GD 2021 भर्ती के लिए Online Form भर सकते हैं |
SSC GD 2021 Online Form भरते वक्त सावधानियां-
आप लोगों को अच्छी तरीके से पता है कि आज से कुछ साल पहले इस SSC GD की जो भी प्रोसेस होती थी वह Ofline होती थी लेकिन अब SSC GD 2021 की प्रोसेस Online कर दी है और Online करने से लेकर Joining तक Online प्रक्रिया चलती है आपके एडमिट कार्ड ऑनलाइन आएंगे आपकी जो भी SSC GD Examination होगी वह Online होगी या फिर इसके अलावा कोई भी SSC GD Notification आपके लिए आएगा वह Online ही आएगा |
यह प्रोसेस Online होने के कारण आपकी छोटी छोटी गलती भी पकड़ ली जाती है तो आप ऐसी कोई भी गलती ना करें इसके लिए हम आपको अच्छी तरीके से बता रहे हैं|
SSC GD 2021 Complete Syllabus–
SSC GD 2021 Online Application Form भरते समय सावधानियां
1-आपकी First Choice आपके अनुसार होना चाहिए जितना कि आप नंबर ला सकें अब आपकी इनमें से क्या Choice है सोच समझकर भरना-SSC GD 2021-BSF,CRPF,CISF,ITBP,SSB,NIA,SSF And Assam Rifles
2- ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त आप जो पासपोर्ट साइज का फोटो लगा रहे हैं वह फोटो एकदम साफ सुथरा होना चाहिए |
3- आप अपने डाक्यूमेंट्स में तरीका से देख लेना क्या आपके सभी डाक्यूमेंट्स में जैसे की 10th क्लास की मार्कशीट और आपके आधार कार्ड में क्या एक ही Deat Of Birth है और क्या आपके माता पिता का नाम भी सभी डाक्यूमेंट्स में एक जैसा है |
आपके सभी डाक्यूमेंट्स में माता-पिता का नाम होगा वही नाम आपको SSC GD 2021 के Form में भरना है सबसे गौर करने वाली बात यह है कि आपको Date Of Birth जो डॉक्यूमेंट में लिखी है वही भरना है |
अगर आपने इनमें से कोई भी गलती की तो आपको बाद में Rejection Slip मिल सकती है और आपको भर्ती से वंचित कर दिया जाएगा |
आपको किसी भी प्रकार की कोई भी जल्दबाजी नहीं करनी है |
4- सबसे बड़ी अहम बात यह है कि आपको अपने Signature का अच्छी तरीका से ध्यान रखना है आपको ऐसा Signature करना है जो कि आप कभी भी कर सके |
पिछले वर्ष बहुत से SSC GD कैंडिडेट ऐसे थे जिनके Signature फॉर्म ऑनलाइन करते वक्त कुछ और थे और मेडिकल के वक्त कुछ और थी तो उन्हें इस SSC GD की भर्ती से वंचित कर दिया गया |
SSC GD 2021 की भर्ती में अगर आपने कोई भी चालाकी की तो आपको भर्ती से वंचित कर दिया जाएगा |
5- SSC GD 2021 मैं आप कोई भी Online वाले कार्य में आपकी फिंगरप्रिंट लगाए जा रहे हो तो आप अपनी फिंगरप्रिंट को अच्छी तरीका से साफ कर लें तभी आप अगर फिंगरप्रिंट लगाएं |
SSC GD 2021 मैं पहले Exam या Physical –
SSC GD 2021 Complete Syllabus
आज से कुछ साल पहले इस SSC GD की भर्ती में पहले Physical हुआ करता था लेकिन इस कारण से बहुत से Candidates चालाकी कर रहे थे |
इस कारण से अब SSC GD 2021 की भर्ती में पहले Examination होगा | जो Candidate एग्जाम को पास कर लेगा वही कैंडिडेट फिजिकल के लिए योग्य होगा |
Examination के लिए आपके पेपर का अंक 100 नंबर का रहेगा और इसमें आपकी सामान्य हिंदी 25 नंबर की आएगी, जनरल नॉलेज 25 नंबर की आएगी, रिजनिंग 25 नंबर की आएगी और मैथ 25 नंबर का आएगा |
आप किस तरीके से तैयारी करते हैं यहां आप खुद पर निर्भर कर सकते हैं लेकिन यह एक सुनहरा मौका है SSC GD 2021 की भर्ती में ज्वाइन होने का क्योंकि इस दुनिया में बढ़ती हुई बेरोजगारी के कारण बहुत से युवा बेरोजगार हैं उनके लिए तो एक बहुत ही बड़ा सुनहरा मौका है |
इस SSC GD की भर्ती में ज्वाइनिंग लेने के लिए आपको बहुत कुछ करना पड़ता है जो कि नीचे आर्टिकल में आपको बहुत कुछ मिलने वाला है |
परीक्षा योजना-
a- पहले आपका Exam होगा |{Online Written Exam }
b-Physical टेस्ट
c-Medical टेस्ट
d- आप के डाक्यूमेंट्स अच्छे तरीका से चेक किए जाएंगे|
SSC Constable GD Exam Pattern-
SSC GD 2021 की परीक्षा पैटर्न और लिखित परीक्षा का सिलेबस इस प्रकार है-
-लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी-
-Candidates को एक विशेष प्रश्न के लिए चार विकल्प {A,B,C,D}दिए जाएंगे जिनमें से एक सही उत्तर चुनना पड़ेगा
– आप की ऑनलाइन परीक्षा में एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का पेपर होगा जिसमें 100 प्रश्न होंगे जो कि 100 अंक के होंगे |
– आपको ऑनलाइन एग्जामिनेशन के लिए समय की अवधि 01:30 घंटे [ 90 मिनट} कि रहेगी |
– यहां कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा केवल हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी |
SSC GD 2021 Complete Syllabus
भाग Subject No.Of Question Max.Mark
भाग-1 General Intelligence & 25 25
Reasoning
भाग-2 General Knowledge & 25 25
General Awareness
भाग-3 Elementary Mathematics 25 25
भाग-4 EnglishHindi 25 25
Official Notice – ssc.nic.in
SSC GD 2021 Complete Syllabus
1-General Intelligence & Reasoning– Reasoning एक ऐसा Subject जो कि सिर्फ आपके माइंड से खेलता है यानी कि सरल भाषा में आप कह सकते हैं कि सिर्फ आप अपने माइंड की दम पर ही इस Reasoning मैं आप 25 अंक ला सकते हैं | इस Reasoning में आपको Exam में – principally of non-verbal type.analogies, similarities and differences, spatial visualization, spatial orientation, visual memory, discrimination, observation, relationship concepts, arithmetical reasoning and figural classification, arithmetic number series, non-verbal series, coding and decoding, etc.
2.General Knowledge & General Awareness-जनरल नॉलेज में आपको सिर्फ यह देखना है कि पूरे देश में हाल ही में कौन सी बड़ी घटना हुई है या फिर आपके एग्जाम से लेकर 1 साल पुरानी जनरल नॉलेज आपको अच्छी तरीके से आना चाहिए और हाल ही में देश में कौन सी घटना हुई है इसके अलावा आपके एग्जाम में-आपके इस एसएससी जीडी के एग्जाम में आपके भारत देश और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न भी शामिल होंगे, विशेष रुप से खेल वाले प्रश्न शामिल होंगे इतिहास, संस्कृत, भूगोल, आसपास की कोई बड़ी घटना जिसका इतिहास से संपर्क हो, सामान्य राजनीति, भारतीय संविधान के प्रश्न, वैज्ञानिक अनुसंधान से संबंधित यह प्रश्न जो आपके एग्जाम में आएंगे उनकी आपको अधिक अध्ययन करने की जरूरत नहीं है सिर्फ आपको पढ़ने की जरूरत है |
3-Elementary Mathematics– SSC GD 2021 भर्ती के लिए आपको मैथ के ज्ञान के लिए आपके लिए 6 महीने काफी हैं आप 6 महीने के अंदर ही अच्छी तैयारी कर सकते हैं, आपके एग्जाम में नंबर सिस्टम, संपूर्ण संख्याओं की जनगणना, दशमलव और आंसुओं की संख्या, मौलिक संख्याओं के बीच संबंध, मौलिक गणित, प्रतिशत, समय और कार्य और ऐसे कई टॉपिक से आप के मैथ के Question आएंगे समानुपात और अनुपात, लाभ, ब्याज , लाभ और हानि, समय और दूरी के ऐसे कई प्रश्न शामिल होंगे जो कि आपके Exam में आएंगे |
4-EnglishHindi- आप यह मत समझ लेना कि आप के एग्जाम में हिंदी और इंग्लिश दोनों के Question रहेंगे नहीं दोस्तों आप जब ऑनलाइन फॉर्म भरा होगा उस वक्त आपने जो सब्जेक्ट सिलेक्ट किया होगा वही सब्जेक्ट आपके एग्जाम में रहेगा अगर आपने हिंदी सिलेक्ट किया होगा तो आपका हिंदी रहेगा अगर आपने इंग्लिश सिलेक्ट किया होगा तो आपका इंग्लिश रहेगा |
English– Comprehension Passage,Cloze Passage,Shuffling of Sentences in a Passage,Shuffling of Sentence Parts,Conversion into DirectIndirect narration,ActivePassive Voice of Verbs,Improvement of sentences,One Word Substitution,Idioms & Phrases,Antonyms.SpellingsDetecting Mis-spelt Words,SynonymsHomonyms,Fill in the Blanks ,Spot The errore .etc.
Hindi— आपकी SSC GD की भर्ती में जो सामान्य हिंदी आती है वह हिंदी आती है जो आप बचपन से पढ़ते आ रहे हैं |आपकी हिंदी में- वर्तनी की सामान्य अशुद्धियां, मुहावरे और उनका अर्थ, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, विलोम शब्द, समानार्थी शब्द, पर्यायवाची शब्द, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, कहावतें और लोकोक्तियां के अर्थ, और इस संधि विच्छेद, संज्ञा, रचना और रचयिता के नाम इस प्रकार से आएंगे |
SSC GD 2021 Complete Syllabus
विशेष सूचना- यह आर्टिकल आप पढ़ना वरना आप कोई ऐसी जानकारी से वंचित हो जाओगे जो जानकारी आपके लिए उपयोगी है |
इस आर्टिकल के माध्यम से और आगे हम बहुत ही विशेष जानकारी देने वाले हैं |
Physical टेस्ट {Male And Female}
Male Candidates के लिए- 5 किलोमीटर की रनिंग 24 मिनट में निकालनी होगी और चेस्ट 80 सेंटीमीटर नॉर्मल और 85 सेंटीमीटर हवा भरने के बाद
लंबाई-170 c.m.
Female Candidates के लिए – 1.6 K.M. की रनिंग 8 मिनट 30 सेकंड में निकालनी होगी |
लंबाई-157 c.m.
Weight- Candidate चाहे Male हो या Female हो दोनों का जो Weight होगा वहां उनकी लंबाई के आधार पर होना चाहिए अगर उनकी लंबाई के अनुसार उनका Weight बहुत कम है तो उन्हें इस भर्ती से वंचित कर दिया जाएगा या लंबाई के अनुसार Weight अधिक है तो भी भर्ती से वंचित कर दिया जाएगा |
तुम भी दो बार के पास
SSC GD 2021 Complete Syllabus से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां क्योंकि बहुत ही जरूरी है-
SSC GD 2021 Complete SyllabusSSC GD 2021 Complete Syllabus
1-उम्मीदवार के पैरों में घुटनों में और किसी भी प्रकार की शरीर के अंदर कोई बीमारी नहीं होना चाहिए अगर वह इस एसएससी जीडी की भर्ती में शामिल होना चाहता है तो वह शरीर से एकदम स्वस्थ होना चाहिए और चरम जलवायु परिस्थितियों के साथ सीमा क्षेत्रों में सेवा करने के लिए फिट होना चाहिए|
2- जो कैंडिडेट एग्जाम को पास कर लेता है और फिर उसके अंक आधार पर कट ऑफ से ऊपर अंक प्राप्त करता है तो उस कैंडिडेट को मेडिकल परीक्षा में उपस्थित होना आवश्यक है |
3- चयनित उम्मीदवारों की योग्यता की शर्तों में निर्धारित शारीरिक और चिकित्सा फिटनेस का आकलन करने के लिए CAPFs द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा चिकित्सकीय रूप से जांच की जाएगी |
अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपको चयनित कर लिया जाएगा |
4- मेडिकल टेस्ट केवल उन्हीं उम्मीदवारों का होगा जो जो इस एसएससी जीडी की भर्ती में होने वाले एग्जाम में चयनित होते चले जाते हैं और उनके अर्थ कटऑफ से अधिक आते हैं |
5-महिला उम्मीदवार जो की मेडिकल जांच के दौरान अगर वह 12 सप्ताह या इससे अधिक समय से गर्भवती हो तो उसे अस्थाई रूप से अनफिट घोषित कर दिया जाएगा और कारावास समाप्त होने तक उसकी चिकित्सा परीक्षा आयोजित की जाएगी |
6- अगर कोई भी उम्मीदवार अयोग्य घोषित किया जाता है तो उसे मेडिकल बोर्ड द्वारा 15 दिनों के भीतर CAPF मैं नामित प्राधिकारी के पास अपील प्रतिनिधित्व दाखिल कर सकते हैं यानी सरल भाषा में कह सकते हैं हम कि आपको लिखित में देना पड़ेगा |
अगर किसी उम्मीदवार को इस भर्ती के दौरान अयोग्य घोषित किया जाता है तो वही उम्मीदवार जिम्मेदार होता है
7- सभी अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट की जान अच्छी तरीका से की जाएगी अगर उस दौरान आपके पास फर्जी डाक्यूमेंट्स या फिर आप कि कोई बड़ी गलती से तो आपको इस भर्ती से वंचित किया जा सकता है |