Rabia saifi News in Hindi
Rabia Saifi News in Hindi

Rabia saifi News in Hindi

राबिया सैफी (Rabia Saifi) उर्फ साबिया सैफी संगम विहार की रहने वाली 21 वर्ष की एक लड़की है | दिल्ली के संगम विहार की रहने वाली 21 साल की सबिया पुलिस डिफेंस ऑफिसर हैं, जिन्होंने 4 महीने पहले ही अपनी सर्विस शुरू कर दी थी.राबिया दिल्ली में रहती थी और जिसकी हरियाणा के फरीदाबाद में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी | 

Rabia Saifi Case

राबिया के परिवार वालों ( माता,पिता और भाई) के द्वारा बताया गया है कि हमेशा की तरह राबिया 26 अगस्त 2021 को  ड्यूटी पर गई|  लेकिन देर रात तक नहीं लौटी रात 8:00 राबिया ने घर के लिए कॉल भी किया लेकिन किसी कारण कॉल नहीं उठा पाए | Rabia को जब अधिक रात हो गई और वह घर नहीं लौटी तो घर वाले बहुत चिंतित रहने लगे | राबिया के लिए जब कॉल किया गया तो उसकी मोबाइल बंद थी | और जब राबिया की ऑफिस जाकर देखा गया तो पता चला कि वहां पर राबिया नहीं है| 

फरीदाबाद में पुलिस को एक लड़की का सब मिलता है और वह सब इसी राबिया नाम की लड़की का था|  इसके बाद पुलिस ने उस सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम होने के बाद उस सब को परिवार वालो को सौप दिया |  आप लोगों को बताना चाहते हैं कि राबिया सैफी की मेडिकल रिपोर्ट के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है |

Rabia saifi News in Hindi
Rabia Saifi Family

राबिया के परिवार वालों का कहना है कि जब राबिया का शव मिला तो उसके शरीर पर बहुत चाकू के घाव थे | राबिया के चेहरे पर भी चाकुओं के निशान थे |  इसीलिए परिवार वालों का कहना है कि राबिया का सामूहिक रूप से बलात्कार हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई | राबिया के परिवार के द्वारा कुछ लोगों पर जगन ने अपराध में शामिल होने का आरोप भी लगाया है| राबिया के परिवार वालों के द्वारा बताया गया है कि इस मामले की सीबीआई जांच होना चाहिए | 

राबिया का परिवार सीबीआई जांच और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर संगम विहार में एक सप्ताह से अपने घर के बाहर प्रदर्शन कर रहा है.

Rabia Saifi (Sabia Saifi)

राबिया शेती के बारे में जब लोगों को यह पता चला कि राबिया सैफी नाम की लड़की दिल्ली में सिविल डिफेंस में कार्य करती थी और उस लड़की के साथ इस प्रकार से गलत हुआ है तो लोगों के अंदर गुस्सा देखने को मिल रहा है | राबिया के परिवार वाले और उनके साथ बहुत लोग राबिया को न्याय दिलाने के लिए रोड पर प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं | 

राबिया Saifi कौन है?

राबिया सैफी संगम विहार की रहने वाली 21 वर्ष की युवती है| राबिया से भी दिल्ली में सिविल डिफेंस में कार्य करती थी|

राबिया सैफी की उम्र कितनी है?

21 Year

राबिया सैफी की फैमिली

Father, Mother, Brother

राबिया Saifi के पिता का नाम  क्या है?

Update soon

राबिया सैफी की माता जी का नाम क्या है?

Update Soon

राबिया सैफी के भाई का नाम क्या है? 

Update soon

Read Also:

Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *