Palwal Gangrape : 25 people gangraped on the pretext of marriage

Palwal Gangrape : भारत देश में लगातार ऐसे मामले सामने आते जा रहे हैं जिन मामलों को शर्मिंदगी महसूस होगी जो मामला सामने जो आ रहा है उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाओगे हरियाणा के पलवल जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है एक लड़की के साथ 25 लोगों ने मिलकर गैंग रेप किया और यह मामला 3 मई का है और लड़की की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्यवाई चालू कर दी है |
लड़की को कैसे बुलाया
लड़की के द्वारा शिकायत में बहुत कुछ कहा गया है शिकायत के दौरान लड़की ने कहा है कि कुछ दिन पहले उसकी दोस्ती रामगढ़ के रहने वाले सागर से हुई थी और लड़की ने शिकायत में यह भी कहा है कि 3 मई को सागर ने लड़की को शादी के लिए अपने परिवार के लोगों से मिलने के लिए होडल बुलाया. जब लड़की वहां पहुंची तब सागर उसे अपने घर ले जाने के बजाय रामगढ़ गांव के पास जंगल में ले गया, जहां 25 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया.शिकायत के अनुसार साफ-साफ यह बोला गया है कि सागर के साथ-साथ 24 लोग और थे जिन्होंने इस कार्य को अंजाम दिया अर्थात 25 लोगों ने गैंगरेप को अंजाम दिया |
लड़की को बेहोशी की हालत में बदरपुर बॉर्डर पर ठेका
लड़की की शिकायत के अनुसार लड़की की हालत जब अधिक बिगड़ने लगी तो सागर और उसके दोस्तों ने मिलकर लड़की को गाड़ी में डालकर दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर पर बेहोशी की हालत में फेंक दिया गया लड़की के अनुसार शिकायत में यह भी कहा गया है कि उसी दिन से वह लड़की की तबीयत बहुत खराब है और वह उसी दिन से चारपाई पर पड़ी हुई थी जब वहां चलने लायक हुई तो 12 मई को हसनपुर थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद मीडिया वालों में यह खबर आग की तरह फैल गई अब सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों के द्वारा न्याय की मांग की जा रही है
गैंग रेप और अपहरण का मामला हुआ दर्ज
लड़की को सही होश में आने के बाद लड़की ने अपनी शिकायत दर्ज कराई और शिकायत के बाद यही पता चला कि पहले लड़की को किडनैप किया गया फिर उसके साथ 25 लोगों ने मिलकर गैंगरेप भी किया यह शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी छानबीन कर रही है
लड़की की शिकायत पर हसनपुर पुलिस ने 12 मई को सागर समेत तीन नामजद आरोपियों के अलावा अन्य 22 युवकों के खिलाफ अपहरण और गैंगरेप सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.लगातार पुलिस इस केस की छानबीन कर रही है और जल्द ही सभी आरोपी पकड़े जाएंगे |
प्यार का चक्कर
पीड़िता के द्वारा यह बोला गया है कि पीड़िता सागर नाम का लड़का दोनों आपस में प्यार करते थे और यह प्यार फेसबुक के माध्यम से हुआ था साफ-साफ यादव कहा जा सकता है कि कोई भी जान पहचान ना होने के बावजूद भी इसमें कहीं ना कहीं लड़की की भी बहुत गलती है कि वह अपने परिवार को बिना बताए शादी के ऑफर को मान लिया , फेसबुक का प्यार लड़की पर ही भारी पड़ गया लेकिन पुलिस जल्द से जल्द उन सभी आरोपियों पर कार्यवाही भी करेगी |
सच कहा है कि प्यार सच में अंधा होता है और कुछ ऐसा ही इस लड़की के साथ हुआ लेकिन लड़कों के द्वारा यह दरिंदगी की गई उसे माफ नहीं किया जा सकता जल्द से जल्द सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे |
Palwal Gangrape,Palwal Gangrape,Palwal Gangrape,Palwal Gangrape,Palwal Gangrape,Palwal Gangrape,Palwal Gangrape,Palwal Gangrape
big Update- Weight Loss Tips :- Top-5 Weight Loss Tips In hindi जल्दी पतला होना है तो ए फूड खाइए
Tech Jankari- Kalyug Time