Google Doodle : What is Google Doodle , Google Doodle today, Google doodle history

What is Google Doodle ( Google Doodle Kyaa Hai )
दुनिया में ना जाने कितने लोग गूगल का उपयोग करते हैं ऐसा कोई भी दिन नहीं होता जिस दिन कोई भी व्यक्ति जोकि इंटरनेट का यूज करता हूं और वहां गूगल पर कुछ सर्च ना करें ऐसा हो ही नहीं सकता |
गूगल के बारे में आज हम एक ऐसी विचित्र बातें लेकर आए हैं जिन्हें जानकर आप भी हैरान होंगे या आपको थोड़ी सी खुशी महसूस होगी और आपके लिए यह जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है |
ज्यादातर लोग जो इंटरनेट का यूज करते हैं उन लोगों ने कभी-कभी गूगल खोलकर देखा होगा तो एकदम नॉर्मल पेज जैसा होता है गूगल का वैसा पेज दिखाई देता है लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि जब हम गूगल पर कुछ सर्च करने जाते हैं तो पता चलता है कि गूगल के होमपेज में कुछ एक्टिविटी हो रही है या फिर कोई कार्टून दिखाई दे रहा है |
और अधिक बात करें तो कभी-कभी गूगल के होमपेज का डिजाइन चेंज हो जाता है और जो गूगल जिस डिजाइन में लिखकर आता है उसका भी डिजाइन चेंज होता है आखिरकार गूगल ऐसा क्यों करता है गूगल हर बार अपने होमपेज का डिजाइन क्यों चेंज करता है क्या है इसकी सच्चाई जो डिजाइन चेंज होता हुआ दिखाई देता है |
उसके बारे में और ऐसा क्यों होता है इन सभी बातों को लेकर हम आए हैं आप लोगों को बता दे गूगल के द्वारा जो गूगल का होम पेज चेंज होता है Google के द्वारा इसका नाम Google Doodle रखा गया है |

Google Doodle की स्थापना
लगातार दुनियाभर में करोड़ों लोग गूगल का इस्तेमाल करने लगे हैं गूगल एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जिस पर लोग भरोसा कर सकते हैं और भरोसा करते आए हैं इसीलिए गूगल भी चाहता है कि उसके जो यूजर है उन्हें कुछ नया दिया जाए और उनके लिए कुछ ऐसा किया जाए जिससे चलते फिरते जीवन में ज्यादातर लोग किसी तोहार या किसी प्रकार का कोई भी बड़ा त्यौहार आता है उसके बारे में जानना चाहते हैं या फिर भूल जाते हैं उसे याद दिलाने के लिए गूगल ने एक नया तरीका सोचा है गूगल अपने होमपेज पर ही बता देता है अगर कोई स्पेशल दिन होता है तो उसके बारे में |
अगर ठंड का सीजन आता है तो गूगल के द्वारा बर्फ जैसी तस्वीर लगा दी जाती है जिससे लोगों को गूगल को ओपन करते ही अच्छा महसूस होता है |
कोई स्पेशल दिन होता है उस दिन गूगल सबसे पहले अपने होमपेज की तस्वीर बदल देता है |
सभी लोगों को पता है कि हम सभी गूगल का इस्तेमाल करते हैं और गूगल पर आने वाली नई नई तस्वीरों को देखते हैं और जिस दिन बहुत बड़ा दिल होता है या फिर किसी महान पुरुष की जयंती होती है तो गूगल अपनी तरफ से अपने होमपेज में एक अच्छी तस्वीर लगा देता है जिससे लोग खुद पर गर्व महसूस करते हैं कि हमारे इस त्यौहार को गूगल भी पसंद करता है और इस प्रकार से जो गूगल के द्वारा होम पेज का डिजाइन चेंज किया जाता है उसे ही Doodle कहते हैं |
लेकिन बात यहां पर खत्म नहीं होती है कि गूगल सिर्फ इसी के लिए Doodle इस्तेमाल करता है इसके अलावा ऐसी आप विचित्र बातें जानने वाले इसके बारे में जिसे सुनकर देख कर आप भी थोड़ा हैरान महसूस करेंगे या फिर अंदर से खुशी महसूस होगी |
अब बहुत लोग यह सोच रहे होंगे कि आखिरकार जो गूगल पर यह तस्वीर चेंज होती है दुनिया भर में ना जाने कितने इतनी त्यौहार आते हैं आखिरकार गूगल की इन तस्वीरों को कौन चेंज करता है इसका डिजाइन कौन चेंज करता है और इसकी स्थापना किसने की इसके बारे में अभी बहुत लोग जानना चाहते हैं लेकिन इससे पहले गूगल की कुछ ऐसी चीजें जो आपको पता होना चाहिए |
Big Information in Video
google doodle today
आप इस पोस्ट को जब पढ़ रहे होंगे तब आपको जरूर गूगल का होम पेज चेंज होता हुआ दिखाई जरूर दिया होगा यह किसी प्रकार का बड़ा त्यौहार होता है या फिर किसी महापुरुष का जन्मदिन होता है या फिर इतिहास के बारे में कोई बड़ी घटना होती है उसके लिए कोई दिन होता है तब ऐसा कुछ दिखाई देता है और सभी लोग यह जानते हैं |
कि Google भी अब इन बातों पर ध्यान देने लगा है पहले गूगल के द्वारा ऐसा नहीं किया जाता था लेकिन जैसे-जैसे गूगल का उपयोग लोग अधिक से अधिक करने लगे वैसे ही गूगल ने कुछ खुद में भी चेंजिंग करने की ठान ली और अब गूगल अपने होमपेज में कुछ ना कुछ डिजाइन चेंज करता रहता है इस प्रकार से चेंज करने को Google Doodle कहा जाता है |
Google doodle की विचित्र बातें
गूगल अपने जन्मदिन पर भी बहुत कुछ चेंज करता है और अपने होमपेज में कभी-कभी तो ऐसी तस्वीरें बताता है जिन्हें देखकर लोग अच्छा महसूस करते हैं जैसे कि एक बार गूगल ने अपने जन्मदिन पर कंप्यूटर की तस्वीर बताई थी लेकिन वह साधारण कंप्यूटर नहीं थे वह कंप्यूटर के लगभग सबसे पुराने कंप्यूटर और बताया था कि पुराने समय में देखिए किस प्रकार के कंप्यूटर होते थे |
Google Doodle अपने होमपेज का लोगो चेंज करता रहता है जिसमें गूगल किसी महापुरुष के जन्मदिन किसी बड़े तोहार या फिर इतिहास से जुड़ी हुई बातों को बताता है वह भी मात्र एक तस्वीर के माध्यम से और लोगों की समझ में भी आ जाता है कि आखिरकार गूगल हमें क्या बताना चाहता है तो यह जानकारी सच में आपको अच्छी लग रही होगी |
आपको बता दें कि डूडल बनाने वाले एक टीम में काम करते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसकी शुरूआत किसने की और इस डूडल को कौन बनाता है। डूडल की शुरूआत 1998 में हुई थी। इसकी शुरूआत लैरी पेज और सर्जेई बर्निंग ने की थी जब वह एक फेस्टिवल में जा रहे थे। और इसे वह स्केच के जरिए लोगों को बताना चाहते थे। और इसी तरीके से डूडल की शुरूआत हुई। डूडल आज फेसबुक का एक बड़ा ब्रांड बन गया है।
अमेरिका के रहने वाले रेयान गर्मिक को बचपन से ही ड्रॉइंग बनाने का शौक था। बचपन का उनका यह शौक आज उनके रोजगार का एक माध्यम बन गया है। आज दुनिया के करोड़ो लोग उनकी ड्रॉइंग की तारीफ करते हैं। रेयान और उनकी टीम दिन-रात मेहनत करते हैं क्योंकि इसमें चित्रकारी के साथ तकनीक का भी अनोखा संगम देखने को मिलता है। तब जाकर आपको गूगल के होम पेज में तस्वीर नजर आती है और कभी तो गेम नजर आती है और लोगों को पसंद भी आती है |
google doodle games
कभी-कभी गूगल तो ऐसा भी करता है कि अपने होमपेज पर गेम लगा देता है जिस गेम को लोगों के द्वारा बहुत अधिक पसंद किया जाता है और लोगों को कुछ बोरियत महसूस होती है उसे दूर करने के लिए यह बहुत ही मजेदार उपाय हैं लेकिन इस गेम की आखिरकार गूगल के द्वारा क्यों चालू किया गया तो आप लोगों को इसकी हकीकत में बता देता हूं कि सभी लोगों को पता है कि पूरा भारत देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा था यह बीमारी एक ऐसी बीमारी थी जिससे लोग परेशान भी हो गए थे |
और खुद को अपने अपने घरों में बंद भी कर लिया था इस कारण से गूगल ने सोचा कि यही अच्छा मौका है लोग परेशान भी हो चुके हैं अकेले घर में रहकर उनके लिए कुछ मजेदार ऐसा किया जाए जिससे लोगों की बोरियत दूर हो जाए बस गूगल ने अपने होमपेज के द्वारा अलग तरह की गेम्स दिखाना स्टार्ट कर दी जिन्हें Google Doodle Game के नाम से भी जाना जाता है |
तो चलो हम पूर्ण गेम की भी कुछ बातें कर ले आखिरकार बेगम कौन कौन सी है |
Pac-Man Google Doodle game
Google ने अपने Doodle game सीरीज़ की शुरुआत 27 अप्रैल को की थी। इस सीरीज़ में 8 मई को Pac-Man गेम पब्लिश किया गया है, जो कि बहुत पुराना और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गेम है। Google ने इस गेम को सबसे पहले ‘पैक मैन’ की 30वीं वर्षगांठ पर साल 2010 में पब्लिश किया था। Popular Google Doodle Games सीरीज़ में 10 गेम पब्लिश किये जाने थे, और आज इस सीरीज़ का 10वां गेम पब्लिश किया गया है जो है ‘पैक-मैन’।
How to play Google Doodle Pac-Man game
अपनी सीरीज़ के तहत गूगल ने आज शुक्रवार यानी 8 मई को Pac-Man game पब्लिश किया है, जिस डूडल को गूगल बैनर के तले एनिमेशन के तौर पर पेश किया गया है। इस डूडल में गूगल के एक ‘O’ को पैक-मैन के मुंह की तरह इस्तेमाल किया गया है, जो कि डॉट्स की लाइनों को खाता जाता है। इसके अलावा Google की यह पूरी पहल Stay and Play at Home थीम प्रस्तुत करती भी नज़र आएगी।
इस गेम को खेलने के लिए हर बार की तरह इस बार भी डूडल पर क्लिक करें। डूडल पर क्लिक करने के बाद आपको रिजल्ट में ‘popular Google Doodle games’ दिखेंगे, वहीं सबसे पहले रिजल्ट में आज का गेम पेश किया जाएगा। इस गेम पर आपको ‘Play’ बटन नज़र आएगा, इस बटन पर क्लिक करने के बाद गेम शुरू हो जाएगा।
अगर आप यह गेम कंप्यूटर व लैपटॉप से खेल रहे हैं, तो इसके लिए आप अपने कीबोर्ड के ऐरो की का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, अगर आप इसे टैबलेट या फिर स्मार्टफोन में खेल रहे हैं, तो आप स्वाइप गेस्चर का इस्तेमाल करें। आपको बस सभी डॉट्स को भूतों से बचते हुए खाना है।
इसके अलावा सर्च रिजल्ट में आपको पैक-मैन गूगल डूडल गेम के साथ इस सीरीज़ के बाकि सभी गेम्स भी दिखाई देंगे। आज 8 तारीख को इस गेम का आखिरी गेम पब्लिश किया गया है। सबसे पहले दिन गूगल ने ‘कोडिंग फॉर कैरेट्स’ गेम पब्लिश किया था। इसके बाद हर दिन एक नया डूडल गेम द्वारा पब्लिश किया जा रहा है। 28 अप्रैल को Cricket, इसके बाद Fischinger, Rockmore, Garden Gnomes, Scoville, Loteria, Halloween, Hip Hop, और आज Pac-Man गेम पेश किया गया है।
History of the Google Doodle Pac-Man game
पैक-मैन सबसे पहली बार जैसा कि हमने पहले बताया पॉपुलर गेम की 30वीं वर्षगांठ पर साल 2010 में पब्लिश किया गया था। इस गेम की शुरुआत साल 1980 में नामको द्वारा की गई थी और समय के साथ इसकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई। गूगल का यह डूडल गेम कनाडा, अमेरिका, भारत, यूरोप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, थाईलैंड और दक्षिण अमेरिकी जैसे देशों में उपलब्ध है।
Popular Google Doodle games series
Google ने लॉकडाउन के दौरान इंडोर गेमिंग को प्रमोट करने के लिए इस सीरीज़ की शुरुआत 27 अप्रैल से की थी, सबसे पहले दिन गूगल ने ‘कोडिंग फॉर कैरेट्स’ गेम पब्लिश किया था। इस पूरे सीरीज़ में गूगल के लोकप्रिय 10 गूगम डूडल गेम जोड़े जाएंगे। हिप-हॉप के साथ नौ गेम से पर्दा उठा चुका है। शुक्रवार यानी कल इस सीरीज़ का आखिरी गूगल डूडल गेम पेश किया जाएगा। 6 मई का गूगल डूडल हैलोवीन को डेडिकेट था।
आपको बता दें कि डूडल बनाने वाले एक टीम में काम करते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसकी शुरूआत किसने की और इस डूडल को कौन बनाता है। डूडल की शुरूआत 1998 में हुई थी। इसकी शुरूआत लैरी पेज और सर्जेई बर्निंग ने की थी जब वह एक फेस्टिवल में जा रहे थे। और इसे वह स्केच के जरिए लोगों को बताना चाहते थे। और इसी तरीके से डूडल की शुरूआत हुई। डूडल आज फेसबुक का एक बड़ा ब्रांड बन गया है।
अमेरिका के रहने वाले रेयान गर्मिक को बचपन से ही ड्रॉइंग बनाने का शौक था। बचपन का उनका यह शौक आज उनके रोजगार का एक माध्यम बन गया है। आज दुनिया के करोड़ो लोग उनकी ड्रॉइंग की तारीफ करते हैं। रेयान और उनकी टीम दिन-रात मेहनत करते हैं क्योंकि इसमें चित्रकारी के साथ तकनीक का भी अनोखा संगम देखने को मिलता है।
google doodle cricket
मैंने तो पहले ही बोला था कि गूगल हमेशा कुछ न कुछ ऐसा करता रहता है जो कि लोगों को जरूर पसंद आता है वैसा ही कुछ गूगल के द्वारा लॉकडाउन में भी किया गया लोगों को अकेले घर में रहकर बोरियत महसूस हो रही थी इसीलिए उस बोरियत को दूर करने के लिए Google ने एक नया ही गेम चालू कर दिया जिसका नाम था क्रिकेट और यह Google Doodle के द्वारा सिर्फ चालू कर दी गई | जिसके द्वारा लोग घर बैठ कर ही क्रिकेट खेल सकते हैं यह बहुत ही मजेदार गेम है Google Doodle Game की |
कैसे खेलें Google Doodle Cricket Game ?
इस गेम के अंतर्गत Google का G हाथ में बल्ला लिए हुए दिखेगा | वहीं e को हाथ में बॉल लिए दिखाया गया है। यहां आपको एक ‘प्ले’ का बटन दिखेगा। हालांकि, यह बटन आपको खेलने में मदद नहीं करेगा। इसको दबाने के बाद आपको गूगल की कैंपेन नज़र आएगी, जहां गेम की सीरीज़, डूडल संबंधी लेख व खेलने का विकल्प दिखेगा। खेलने के लिए आपको ‘प्ले’ बटन पर क्लिक करना है।
ऐसे खेलें यह गेम:
जब आप प्ले बटन पर Click करेंगे, तो आपको दिखेगा कि आपका गेम ‘स्नैल’ टीम के खिलाफ है। गेम की शुरुआत आपके द्वारा बैटिंग से होगी, आपको बस घेंघे द्वारा फेंकी बॉल को अपनी ओर आते देख सही समय पर पीले रंग के स्विच बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका स्कोर आपको दिखा दिया जाएगा। अगर आपने बचन गलत समय पर दबाया तो आप आउट भी हो सकते हैं।
Google Doodle कैंपेन पेज़ पर आपको Google की लोकप्रिय गेम की 10 सीरीज़ दिखेगी, जहां फिलहाल केवल दो दिन के गेम का ही खुलासा किया गया है।
History of the Google Doodle Cricket game
Google ने अपने Google Doodle के जरिए यह गेम साल 2017 में पब्लिश किया था, जिसकी वजह थी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होना। मंगलवार के डूडल के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के पोस्ट में लिखा है कि यह डूडल यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान, अफ्रीका के कुछ हिस्से, अमेरिका, ब्राजील और ताइवान शामिल है।
Google Doodle Hip Hop game
यह गेम एक ऐसा गेम है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति इस गेम को खेलकर अपना म्यूजिक बना सकता है हां बिल्कुल इतना अजीब लगता है यह गेम देखने में खेलने में कोई भी इस गेम पर भरोसा नहीं कर रहा था कि सच में इस गेम के द्वारा हम म्यूजिक भी बना सकते हैं और गूगल के द्वारा कुछ ऐसा ही यह गेम पेश किया गया जिसके द्वारा बहुत लोग म्यूजिक बनाने लग गए यह गेम सच में बहुत मजेदार है और लोगों का प्यार इस गेम को खेलकर सच में बहुत अधिक मिल रहा है |
How to play Google Doodle Hip Hop game
Doodle को गूगल बैनर के तले साफ एनिमेशन के तौर पर पेश करता है। इस डूडल में गूगल का ‘G’ गूगल के दो ‘O’ का इस्तेमाल कर रहा है, वहीं ‘g’ कुछ कूल ब्रेक डांस मूव्स दिखा रहा है। गूगल के ऊपर आपको स्टे होम का बैनर भी दिखेगा।
गेम को खेलने के लिए आखिरकार क्या करना पड़ेगा तो आप लोगों को बता दें कि जो पहले भी बताया है आपको डूडल पर क्लिक करना पड़ेगा और क्लिक करने के बाद आपको सामने
‘popular Google Doodle games’ दिखेंगे, वहीं सबसे पहले रिजल्ट में आज का गेम पेश किया जाएगा। इस गेम पर आपको ‘Play’ बटन नज़र आएगा, इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको क्विक इंटो व गेम को कैसे खेलना उसका टूटोरियल दिखेगा।
टूटोरियल खत्म होने के बाद, अब आप म्यूज़िक बनाने के लिए दो टर्नटेबल का इस्तेमाल कर सकते हैं। डीजे बनने के लिए आप बिट्स, स्कैच, क्रॉसफेड को चुनें और फिर बीट्स पर मिनट (BPM) को कंट्रोल करें। इस प्रकार से आप इस गेम को अच्छी तरीका से खेल सकते हैं और हमारे द्वारा Google Doodle के बारे में बताया गया है हमें आशा है कि यह जानकारी जरुर पसंद आई होगी |
विशेष सूचना : यह जानकारी देना लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण थी इसीलिए हमारे द्वारा यह जानकारी दी गई है ताकि लोगों को गूगल के नए तरीकों के बारे में पता चल सके क्योंकि गूगल भी चाहता है कि उसके जो यूजर्स हैं उनको किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं होना चाहिए गूगल को इस्तेमाल करते समय पर भी आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं |
और आपको इन सभी गेम में से कौन सी गेम अच्छी लगी जरूर कमेंट करके बता सकते हैं |
Your question
- What is the most popular Google doodle?
- How can I go to google doodles?
- What is the best Google doodle?
- How do I make a Google Doodle?google doodle today india
- google doodle 2021
- google doodle christmas
- google doodle snake
- google doodle halloween 2020
- google doodle basketball